क्रिकेट के मैदान में कई यादगार लम्हे देखने को मिलते है, लेकिन कुछ पल ऐसे होते हैं जो सीधे दिल में उतर जाते हैं। बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2025 में ऐसा ही एक ऐतिहासिक और भावनात्मक पल देखने को मिला, जब एक पिता और पुत्र ने एक ही टीम के लिए खेलते हुए 50+ रनों की शानदार साझेदारी कर दी। यह सिर्फ रन नहीं थे, बल्कि यह अनुभव और युवा खिलाड़ी का संगम था।
हम बात कर रहे हैं अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी और उनके बेटे हसन इशाखिल की।
मोहम्मद नबी पिता और पुत्र हसन इशाखिल की 50+ साझेदारी
बांग्लादेश प्रीमियर लीग में 11 जनवरी को खेले गए नोआखली एक्सप्रेस और ढाका कैपिटल्स के बीच खेले गए मुकाबले में पुत्र हसन इशाखिल (19) और पिता मोहम्मद नबी (41) के बीच 30 गेंदों 53 रनों की साझेदारी हुई। जिसमें हसन ने 17 गेंदों में 34 और नबी ने 13 गेंद में 17 बनाए थे।
हसन ने ओपनिंग करते हुए इस मैच में 60 गेंदों में 5 छक्के और 7 चौके की मदद से 92 रनों की पारी खेली। इस पारी के बदौलत नोआखली एक्सप्रेस ने इस मैच को 41 रनों से जीत लिया।
अफगानिस्तान क्रिकेटर मोहम्मद नबी
अफगानिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नबी ने अफगानिस्तान के लिए 300+इंटरनेशनल मैच खेले हैं। मोहम्मद नबी बेहतरीन आलराउंडर में गिने जाते थे।
मोहम्मद नबी ने 2025 के चैम्पियंस ट्रॉफी के बाद वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया।टेस्ट से उन्होंने 2019 में संन्यास ले लिए थे,अफगानिस्तान के लिए वह सिर्फ 3 टेस्ट मैच खेले थे।
खास बात यह है कि यह BPL मैच इशाखिल का लीग में पहला मैच था।
हसल ईशाखिल- अफगानिस्तान के लिए भविष्य का सितारा
हसन इशाखिल अभी मात्र 19 साल के है,और अपने पिता के साथ अभी से कड़ी मेहनत कर रहे हैं। उनके पिता भी उनके साथ मिलकर अपने क्रिकेट के गुणों को बेटे हसन को साझा कर रहे हैं। हसन इशाखिल अफगानिस्तान के लिए U19 टीम में खेल चुके है। हसन इशाखिल ऐसे ही अपनी प्रतिभा को दिखाते रहेंगे तो आने वाले समय में अफगानिस्तान के लिए जरूर खेलेंगे।





