विराट कोहली के बारे में कुछ Unkown Facts, जानकार चौंक जायेंगे आप

interesting facts about Virat in Hindi | Lesser-known facts about Virat Kohli | Top 20 Unknow facts about Virat Kohli

Top 20 Unknow facts about Virat Kohli 
 

विराट कोहली क्रिकेट का वो सितारा है जिसकी तरह हर कोई चमकना चाहता है। हर क्रिकेट खेलने वाला खिलाड़ी विराट कोहली की तरह क्रिकेट करियर बनाना चाहता है। विराट जितने अच्छे बल्लेबाज़ है उससे कहीं ज्यादा अच्छे  फिट एथलीट हैं। अपनी फिटनेस से उन्होंने न केवल भारतीय क्रिकेट टीम में बदलाव लाया बल्कि विश्व क्रिकेट में भी उनकी फिटनेस का काफी प्रभाव पड़ा। 

वैसे तो विराट कोहली ने बैटिंग में ढेरो रिकॉर्ड अपने नाम किये हैं। आज हम आपको उनके द्वारा बनाये गए कुछ रोचक रिकार्ड्स (facts about virat kohli in hindi) और फैक्ट्स के बारें में जानेंगे। 

पहले भारतीय कप्तान जिन्होंने विदेश में दोहरा शतक लगाया है। 

कोहली एकमात्र भारतीय टेस्ट कप्तान हैं जिन्होंने विदेश में दोहरा शतक बनाया है। उन्होंने यह कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है। 

विराट का निकनेम चीकू है। दिल्ली रणजी टीम में शामिल होने पर उन्हें दिल्ली के पूर्व कोच अजीत चौधरी ने यह नाम दिया था। 

विराट कोहली 2011 वर्ल्ड कप से पहले भी वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रह चुके हैं। दरअसल 2008 में उनकी कप्तानी में अंडर-19 की टीम ने वर्ल्ड कप जीता था। 

READ ALSO: T20 विश्व कप 2021: टाइम टेबल | टीम | तारीख | स्टेडियम

विराट के पसंदीदा भोजन मटन बिरयानी और उनकी मां द्वारा पकाई गई खीर हैं।

कोहली टेस्ट में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतने वाले एकमात्र भारतीय कप्तान हैं।

विराट कोहली फुटबॉल प्रेमी हैं, और वह इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में खेलने वाली एफसी-गोवा की टीम के सह-मालिक भी हैं।

विराट कोहली चौथे ऐसे क्रिकेटर हैं जिन्होंने वनडे क्रिकेट में लगातार 3 साल तक 1000 से ज्यादा रन बनाये हैं। कोहली से पहले सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर और धोनी यह कारनामा कर चुके थे। 

Amazing facts about Virat kohli

कोहली दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पले-बढ़े और उनके पड़ोसी उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा करते थे। वे अक्सर उसे एक ऐसे क्लब में शामिल होने का सुझाव देते थे जहाँ उचित पेशेवर क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाता था। उनके पड़ोसियों ने बहुत सपोर्ट किया। इसलिए उनके पिता ने उन्हें 9 साल की उम्र में ही दिल्ली क्रिकेट अकादमी में भर्ती करा दिया था।

कोहली केवल फ्रांस से आयात किये जाने वाले एवियन नेचुरल स्प्रिंग पानी ही पीते हैं जिसकी कीमत 600 रुपये प्रति लीटर है।

विराट कोहली टेनिस की टीम UAE रॉयल्स और कुश्ती में बेंगलुरु योद्धा के मालिक है। 

विराट कोहली 15 ओवर के कम टी20 मैच में शतक लगाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं।

विराट कोहली तीन बार 'विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड' रह चुके हैं।  विजडन दुनिया की सबसे पुरानी क्रिकेट रिकॉर्ड बुक है। यूके स्थित क्रिकेट बुक को 'क्रिकेट की बाइबिल' के रूप में भी जाना जाता है और इसे सबसे प्रतिष्ठित क्रिकेट पुस्तक माना जाता है। हर साल विजडन पूरे 12 महीनों के प्रदर्शन के अनुसार दुनिया के अग्रणी क्रिकेटर को चुनता है।

कोहली अकेले एक वर्ष में ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर और ODI क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने जाने वाले एकमात्र क्रिकेटर हैं। उन्हें दशक का आईसीसी खिलाड़ी (2010-19) भी नामित किया गया था। 

जब वह केवल 23 वर्ष के थे तो वर्ष 2012 में उन्हें ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया था ! उन्होंने अर्जुन पुरस्कार, पद्म श्री और राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार भी जीता है।

टेस्ट में एक भारतीय बल्लेबाज द्वारा ICC रैंकिंग में सबसे ज्यादा अंक पाने वाले विराट है। टेस्ट में (937 POINTS), वनडे में (911 POINTS), और T20I में वह (897 POINTS) रेटिंग अंक प्राप्त कर चुके हैं।

Amazing facts about Virat Kohli

कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेला है। 

एक बार कोहली टी-20 आलराउंडर की लिस्ट में 10वें नम्बर पर थे। 

यह भी पढ़ें: कोहली के बारे में ये 15 तथ्य कम लोग जानते हैं

 

जब-जब भारत ने 350 से ज्यादा रनो का लक्ष्य सफलतापूर्वक तय किया है तब-तब कोहली ने शतक जमाया है। ऐसा 3 बार हुआ है। 

एक समय हुआ करता था जब कोहली के आइडल हर्शल गिब्स हुआ करते थे। 

कोहली ने 3 साल की उम्र से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। 

धोनी की पत्नी साक्षी और कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा क्लासमेट रह चुकी हैं। 

अनुष्का और साक्षी, जिनकी शादी क्रमशः विराट और धोनी से हुई है। अनुष्का और साक्षी कभी क्लासमेट हुआ करती थी। अनुष्का ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वे दोनों असम के सेंट मैरी स्कूल, मार्गेरिटा में पढ़ती थी। अनुष्का को एक तस्वीर भी मिली जिसमें साक्षी एक परी के रूप में कपड़े पहने हुई थी और अनुष्का  ने घाघरा पहना हुआ है।

कोहली एमआरऍफ़ कपनी हर साल 12 करोड़ रूपये देती है। यह डील 2025 तक है। कोहली एमआरऍफ़ का लोगो अपने बैट पर लगाते हैं। 
 

विराट कोहली के नाम पर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 8,000, 9,000 और 10,000 रन तक बनाने का रिकॉर्ड है। 

 

विराट कोहली टेस्ट मैचों में एक से ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान हैं।

वनडे में सफल रन चेज़ के मामले में कोहली के नाम सबसे ज्यादा शतक (27) हैं। यह रिकॉर्ड कोहली का दबाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने की उनकी क्षमता को प्रदर्शित करता है।

2017 में विराट कोहली ने वनडे क्रिकेट में 1,460 रन बनाकर इस फ़ॉर्मेट में एक कैलेंडर वर्ष में सबसे ज्यादा रन बनाने का नया रिकॉर्ड बनाया।

विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 25 टेस्ट शतक बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं।