मोहम्मद शमी भारतीय टीम से लगभग गायब से हो गए हैं। एक समय भारतीय टीम का अहम् हिस्सा होने वाले मोहम्मद शमी कोच गौतम गंभीर और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के आने के बाद से टीम से नदारद रहे हैं। ऐसा नहीं है कि शमी इस समय चोटिल है या उनका प्रदर्शन ख़राब है। शमी फिट है और घरेलु क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं लेकिन फिर भी उनको टीम में जगह नहीं मिल पा रही है।
प्रदर्शन जो बताते हैं मोहम्मद शमी की काबिलियत और फिटनेस
2023 से शमी ने सिर्फ 14 ODI में 35 विकेट लिए हैं। यह आंकड़ा बहुत ही शानदार है। अकेले 2023 वर्ल्ड कप में उन्होंने 7 मैचों में 24 विकेट लिए और टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे।
मोहम्मद शमी ने 2023 का पूरा वर्ल्ड कप एड़ी की चोट में खेला। इसका नतीजा यह हुआ कि वह वर्ल्ड कप के बाद पूरे एक साल क्रिकेट से दूर रहे क्योंकि उनकी चोट गंभीर हो गयी थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी।
वर्ल्ड कप के बाद शमी की टीम इंडिया में वापसी हुई। वह वर्ल्ड कप के बाद सिर्फ एक ODI मैच खेले थे। तभी उन्हें बिना किसी मैच रिदम के सीधे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 वाली भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया।
कम गेम टाइम के बावजूद शमी ने चैम्पियंस ट्राफी 2025 में भारत के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे। उन्होंने चैम्पियंस ट्राफी में 5 मैचों में 9 विकेट लिए। शमी की गेंदबाजी की ही बदौलत भारतीय टीम चैम्पियंस ट्राफी जीतने में कामयाब रही।
लेकिन विडंबना यह है कि चैम्पियंस ट्राफी के बाद शमी फिर कभी भारत के लिए मैच नहीं खेले।
अजीत अगरकर की अगुवाई वाले सेलेक्टर्स ने फिटनेस का सहारा लेकर उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाते रहे। लेकिन शमी इसके बावजूद घरेलु क्रिकेट में खेल रहे हैं और अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
घरेलू क्रिकेट में शमी का प्रदर्शन
रणजी ट्रॉफी में शमी ने 20 विकेट लिए और लंबे-लम्बे स्पेल डाले, जो उनकी फिटनेस की बानगी बयां करते है।
इसके अलावा उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में अभी तक 8 विकेट भी लिए है।
इसके अलावा सैय्यद अली मुश्ताक ट्राफी (SMAT) में उन्होंने 16 विकेट लिए।
शमी के पर्सनल कोच ने भी जाहिर की चिंता
मोहमद शमी के पर्सनल कोच बदरुद्दीन ने साफ-साफ कहा है कि सेलेक्टर शमी को नज़रअंदाज़ कर रहे हैं। वह अनफिट नहीं है।
बुमराह को ज़्यादा खिलाया गया, जबकि शमी को कम खिलाया गया
शमी से ज्यादा बुमराह चोटिल होने की कगार पर ज्यादा रहते हैं लेकिन फिर भी बुमराह की काबिलियत वाले गेंदबाज होने के नाते भी शमी को टीम से बाहर रखा जा रहा है। जहाँ बुमराह को जबरदस्ती खिलाया जा रहा है तो वहीं शमी को दरकिनार किया जा रहा है।
लोग कह रहे हैं अजीत अगरकर शमी से नाराज चल रहे हैं इसलिए वह उनको टीम में शामिल नहीं कर रहे हैं। दरअसल 2025 में इंग्लैंड गयी भारतीय टीम में जब शमी को शामिल करने की बात हुई तो शमी ने फिटनेस ठीक न होने की बात कही।
इसके बाद अजीत आगरकर को लगा कि शमी फिट ही नहीं है। एक बार रिपोर्टर के सवाल का जवाब देते हुए शमी ने तंज कसते हुए कहा कि उनका काम यह नहीं है कि वह बताये कि फिट है कि नहीं। वह तो मैच खेल रहे हैं।





