विजय हजारे ट्रॉफी सीजन 2025-26 का आगाज 24 दिसम्बर हो गया है जिसका फाइनल 18 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाएगा जिसमें 30 टीमें शामिल है और सभी टीमों ने 5-5 मैच खेल लिए हैं इस सीजन को और भी खास बनाता है क्योंकि BCCI ने अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों को भी इस टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए निर्देश दिए थे आज हम बात करेंगे अभी तक इस टूर्नामेंट में क्या - क्या खास हुआ है -
1. इतिहास का सबसे बड़ा टीम स्कोर (List-A वर्ल्ड रिकॉर्ड)
बिहार टीम ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ सबसे बड़ा 574/6 रन बनाकर लिस्ट A क्रिकेट में अभी तक का सर्वोच्च स्कोर है इससे पहले सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड 506/2 तमिलनाडु 2022 में बनाया था ।
2. सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड
विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड शाकिबुल गनी के पास है जिन्होंने झारखंड के खिलाफ 32 गेंदों में शतक ठोक दिया। दूसरे नंबर पर ईशान आते हैं जिन्होंने 33 गेंदों में शतक लगाया था।
3. बड़ी पारियाँ और रन-स्कोरर्स
डेवदत्त पडिक्कल टूर्नामेंट में अभी तक 5 मैचों में 514 रन बनाए हैं जो इस टूर्नामेंट में अभी तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं पुखराज मान 5 मैचों में 494 रन बनाकर दूसरे नंबर पर है और अमन मुखड़े 5 मैचों में 487 रन बनाकर तीसरे नंबर पर है। देवदत्त पड़िकल 5 मैचों की पारी में 4 शतक लगा चुके हैं लेकिन फिर भी उनको न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज जगह नहीं मिली।
4. सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़
इस टूर्नामेंट में जीसान अंसारी 5 मैचों में 17 विकेट लेकर इस टूर्नामेंट में सर्वोच्च विकेटटेकर है दूसरे नंबर रामाकृष्ण घोष 16 विकेट लिए हैं और अंकुर पनवार 15 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर है।
5.सर्वोच्च स्कोर इस सीजन
विजय हजारे ट्रॉफी में ओडीशा से खेलने वाले स्वास्तिक समल ने सौराष्ट्र टीम के खिलाफ महज 169 गेंदों में 212 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी जिसमें 21 चौके और 8 छक्के शामिल थे दोहरा शतक के बदौलत के बाद भी ओडिसा यह मैच हार गई सौराष्ट्र की टीम में समर गज्जर ने 118 गेंदों में 132 रनों की नाबाद पारी खेल कर स्वास्तिक समल की दोहरी शतकीय पारी पर पानी फेर दिया।





