तीनो फॉर्मेट में 100 मैच, शतक, 100 विकेट और 5 विकेट लेने वाले पहले भारतीय

India’s First Cricketers With 100 Matches, 100 Runs, 100 Wickets & 5-Fers Across All Formats

क्रिकेट हो और रिकॉर्ड न बने, यह हो ही नहीं सकता है। वहीं बात जब भारतीय क्रिकेट की आती है तो भारत क्रिकेट रिकॉर्ड के मामले में हमेशा से आगे रहा है।  भले ही क्रिकेट का जन्म इंग्लैण्ड में हुआ हो लेकिन ज्यादातर क्रिकेट रिकॉर्ड भारत या भारतियों के नाम पर है। जैसे सबसे ज्यादा शतक लगाने, सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारतीय बल्लेबाजों के नाम पर है। 

वहीं आज हम भारत के लिए पहली बार 'पहली बार' वाला रिकॉर्ड बनाने वाले 4 खिलाडियों के बारे में बात करेंगे। इन चार खिलाडियों में विराट कोहली, सुरेश रैना, भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह शामिल है। इन चारों खिलाडियों का नाम एक साथ लिस्ट में देखकर लग सकता है कि आखिर ऐसा क्या रिकॉर्ड है जिसे इन चारों ने बनाया है। तो आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं- 

India’s First Cricketers With 100 Matches, 100 Runs, 100 Wickets & 5-Fers Across All Formats

भारत के लिए हर फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में 100 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी 

इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का आता है। विराट कोहली भारत के पहले ऐसे क्रिकेटर रहे हैं जिन्होंने तीनो फॉर्मेट में 100 से ज्यादा मैच खेले हैं। ऐसा करने वाले कोहली पहले बल्लेबाज हैं। इसके अलावा कोहली 5वे ऐसा भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने तीनों फार्मेट में शतक बनाये हैं। 
 

भारत के लिए हर फॉर्मेट में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी 

सुरेश रैना भारत की तरफ से पहली बार टेस्ट, वनडे और टी20 में शतक लगाने का कारनामा किया था। सुरेश रैना वैसे तो अपने व्हाइट बॉल क्रिकेट के लिए बहुत मशहूर हैं। लेकिन रैना ने कुछ टेस्ट मैच भी खेले हैं।  सुरेश रैना के टेस्ट में एक शतक, वनडे में 5 शतक और टी20I में 1 शतक है। 

भारत के लिए हर फॉर्मेट में पहली बार 5 विकेट हॉल लेने वाला गेंदबाज 

भारत के लिए वैसे तो कई महान गेंदबाजों ने क्रिकेट खेला लेकिन भुवनेश्वर कुमार पहले ऐसे भारतीय गेंदबाज बने जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फार्मेट 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया है। उनसे पहले यह कारनमा किसी ने नहीं किया था। भुवनेश्वर कुमार के अलावा कुलदीप कुमार ही एक और गेंदबाज है जिन्होंने भारत के लिए तीनो फार्मेट में 5 विकेट हॉल लिया है। 

दोनों गेंदबाज उत्तर प्रदेश के हैं। भुवनेश्वर की महानता यह है कि उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट में दो बार 5 विकेट हॉल (साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान) के खिलाफ लिया है। कुलदीप कुमार ने एक बार टी20I में इंग्लैण्ड के खिलाफ यह कारनामा किया है। 

भारत के लिए पहली बार तीनो फार्मेट में 100 विकेट लेने वाला गेंदबाज 

जसप्रीत बुमराह भारत के महानतम गेंदबाजों में से एक गिने जाते हैं। हालांकि जसप्रीत बुमराह का अभी करियर ख़त्म नहीं हुआ है, फिर भी भारत के महानतम गेंदबाज का दर्जा दिया जा चुका है। जसप्रीत बुमराह भारत के ऐसे पहले गेंदबाज है जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फार्मेट में 100 विकेट लिया है। ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय गेंदबाज हैं। 

तीनो फार्मेट में 50 कैच लेने वाला पहला भारतीय फील्डर 

इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम पहले आता है। कोहली पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी है जिन्होंने क्रिकेट के तीनो फार्मेट में 50 कैच पकडे हैं। कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी तीनो फार्मेट में 50 से ज्यादा कैच पकड़े हैं। 

तीनो फार्मेट में विकेटकीपर के तौर पर 50 आउट करने वाला विकेटकीपर 

इस लिस्ट में महेंद्र सिंह धोनी का नाम आता है। महेंद्र सिंह ने टेस्ट, वनडे और टी20I में भारत की तरफ से पहली बार 50 से ज्यादा डिसमिसल किये हैं। 

यह भी पढ़ें: 

ODI बल्लेबाजी का ऐसा रिकॉर्ड जिसमें रोहित की बराबरी करने में विराट को लगेंगे 2 और साल

तीनो फार्मेट में भारत के लिए पहली बार 0 पर आउट होने वाला खिलाड़ी 

इस लिस्ट में गौतम गंभीर का नाम सबसे पहले आता है। गौतम गंभीर पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जो क्रिकेट के तीनो फार्मेट में बिना खाता खोले पवेलियन गए हैं।