टीम इंडिया के सेलेक्टर बनने के लिए BCCI ने मांगे आवेदन, होनी चाहिए यह योग्यता

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर और जूनियर इंडियन मेन्स टीम और सीनियर महिला टीम के लिए चयनकर्ताओं के पदों के लिए नए आवेदन मांगे हैं। 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सीनियर और जूनियर इंडियन मेन्स टीम और सीनियर महिला टीम के लिए चयनकर्ताओं के पदों के लिए नए आवेदन मांगे हैं। 

BCCI ने शनिवार को वर्तमान सेलेक्टर एमएसके प्रसाद और उनके सहयोगी गगन खोड़ा द्वारा खाली किए गए केवल दो स्लॉट के साथ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं के पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए है।

1) राष्ट्रीय चयनकर्ता (सीनियर पुरुष टीम) - 2 पद

2) राष्ट्रीय चयनकर्ता (सीनियर महिला टीम) - 5 पद

3) राष्ट्रीय चयनकर्ता (जूनियर पुरुष टीम) - 2 पद

Team India

दो पद मेंस सीनियर और दो ही पद मेन्स सेलेक्टर के लिए खाली है। वहीं महिला टीम के राष्ट्रीय सेलेक्टर के लिए पाँच पद खाली हैं। सभी तीनों श्रेणियों के लिए बुनियादी मानदंड यह है कि उम्मीदवार को "कम से कम पांच साल पहले" खेल से रिटायर होना चाहिए 

इसके अलावा सीनियर मेन्स सेलेक्टर के लिए मानदंड यह है कि उम्मीदवार को 7 टेस्ट मैच या 30 प्रथम श्रेणी मैच या 10 एकदिवसीय मैच और 20 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। सीनियर महिला टीम की चयनकर्ता के लिए उम्मीदवार को राष्ट्रीय महिला टीम से खेलने का अनुभव होना चाहिए। 

यह भी पढ़ें: NZvsIND 2020: 5 मैचों की T20 सीरीज में बनने जा रहें हैं ये रिकॉर्ड
 

जूनियर मेन्स टीम सेलेक्टर के लिए उम्मीदवार को 25 प्रथम श्रेणी मैच खेलने का अनुभव होना चाहिए। विज्ञप्ति के अनुसार, "आवेदन 24 जनवरी, 2020 को सुबह 11.59 बजे तक प्रस्तुत किए जाने चाहिए।"