राहुल की जुझारू सेंचुरी पर भारी पड़ा मिचेल तूफान, सीरीज 1-1 से बराबर

Rahul's fighting century was overshadowed by Mitchell's storm, as the series is now tied at 1-1.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीरीज के दूसरे मैच में भारत को न्यूजीलैंड के सामने 7 विकेट हार का सामना करना पड़ा। जिससे यह श्रृंखला एक एक से बराबर हो गई। तीसरा मुकाबला 18 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा जिसमें दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए पूरी कोशिश करेंगी।

KL राहुल के शतक पर भारी पड़ा डेरिल मिचेल का शतक

भारत की शुरुआत उतनी खास नहीं हुई। भारत के ऊपरी चार खिलाड़ी के जाने के बाद भारतीय क्रम लड़खड़ा गया। जिसको संभालने के लिए kl राहुल ने बेहतरीन शतकीय पारी से टीम को एक सम्मान जनक 284 के स्कोर पर ले जाकर पहुंचाया।

लेकिन इनकी शतकीय पारी पर डेरिल मिचेल ने पानी फेर दिया। डेरिल मिचेल का प्रदर्शन भारत के लिए खिलाफ पिछले कुछ मैचों बेहतरीन रहा है। डेरिल मिचेल ने भारत के खिलाफ पिछले 4 मैचों में क्रमशः 130,134,84, और 131 रन बनाए है।

जो दर्शाता है कि वह भारत के खिलाफ कितनी आसानी से भारतीय गेंदबाजी के रुख को समझते हैं। 

भारतीय पारी की एक झलक 

रोहित शर्मा और शुभमन ने पारी की शुरुआत करते हुए ,पहले विकेट लिया 12.2 ओवर में 70 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा ने 38 गेंद में 24 रन बनाए। दूसरे विकेट के रूप में शुभमन गिल 56 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे विकेट के रूप में श्रेयस अय्यर 8 रन बनाकर आउट हुए।

विराट कोहली ने 23 रन बनाए और केएल राहुल ने 112 रन की नाबाद पारी खेली। रविन्द्र जडेजा ने 27 रन बनाए। नीतीश कुमार,हर्षित राणा और सिराज ने क्रमशः20,2,2 रन बनाए।

न्यूजीलैंड की पारी पर एक झलक

न्यूजीलैंड ने 284 के लक्ष्य का पीछा करने के लिए कॉन्वे और हेनरी निकोलस ने पहले विकेट लिए 22 की साझेदारी करते हू कॉन्वे का विकेट गिरा जिन्होंने 16 रन बनाए थे।

दूसरे विकेट के रूप हेनरी निकोलस 10 के स्कोर पर आउट हुए। तीसरे विकेट के लिए विल यंग और डेरिल मिचेल के बीच 162 रन की साझेदारी हुई तीसरा विकेट विल यंग 87 पर आउट हुए।

डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स के बीच 78 रन की जीती हुई मैच की साझेदारी हुई। जिससे न्यूज़ीलैंड ने इस मैच को 7 विकेट से जीत लिया।