IPL 2022 Facts: सभी 16 मैच खेलें, लेकिन बैटिंग करने का एक बार भी नहीं मिला मौका

IPL 2022: interesting facts, records and stats in Hindi

    IPL 2022: interesting facts and stats in Hindi

क्या आपको IPL 2022 में कोई ऐसा खिलाड़ी याद आ रहा है जिसने अपनी टीम के लिए सभी मैच खेलो हो यहाँ तक की आईपीएल फाइनल भी लेकिन बैटिंग करने एक बार भी मौका न मिला हो। शायद आप इस बारे में न जानते हो। लेकिन इस बार आईपीएल में ऐसा हुआ है कि एक खिलाड़ी ने अपनी टीम के लिए सभी मैच खेलें लेकिन उसे एक बार भी बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला।आइये आज हम आपको एक ऐसे खिलाड़ी के बारे में बताएँगे जिसने IPL 2022 में अपनी टीम के लिए सभी मैच खेलें लेकिन एक बार भी बैटिंग के लिए पिच पे नहीं आया। आइये इस बारे में विस्तार से जानते हैं। 

गुजरात टाइटंस का यह खिलाड़ी पूरे सीजन में एक बार भी नहीं आया बैटिंग करने 

गौरतलब है कि गुजरात टाइटंस ने IPL 2022 का खिताब जीता है। वहीँ गुजरात टाइटंस का एक ऐसा भी खिलाड़ी है जो टीम के लिए सभी 16 मैच खेलें लेकिन एक बार भी बैटिंग के लिए पिच पर नहीं आया। यह खिलाड़ी एक गेंदबाज है और यह खिलाड़ी भारत का है। भारत का यह एक प्रमुख गेंदबाज माना जाता है। 

इनकी स्विंग होती गेंदों को स्टीव स्मिथ और जॉय रूट भी नहीं खेल पाते हैं। भारतीय टेस्ट टीम में यह एक स्थायी तेज गेंदबाज हैं। वहीँ यह लम्बे-लम्बे छक्के भी मार लेते हैं। भारतीय टीम की तरफ से खेलते हुए इन्होने अपनी बल्लेबाजी के जौहर दिखाएँ हैं। 
 

मोहम्मद शमी एक बार भी पूरे IPL 2022 में नहीं आये बैटिंग करने 

मोहम्मद शमी ने गुजरात टाइटंस के लिए शुरू से लेकर आखिरी के सभी मैच 16 मैच खेलें लेकिन एक बार भी उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। गुजरात की टीम की मजबूत बैटिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके पुछल्ले बल्लेबाजों को बैटिंग के लिए आना ही नहीं पड़ा। यही कारण है कि उनकी टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। 

यह भी पढ़ें: 

रजत पाटीदार: परिवार वाले कराना चाहते थे बिजनेस, पर क्रिकेट था पहला प्यार

मोहम्मद शमी पहले ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल सीजन के सभी मैच खेलें लेकिन एक बार भी बैटिंग करने नहीं आये। 

गुजरात टाइटंस:  IPL 2022 में सबसे कम छक्के लगाने वाली टीम बनी आईपीएल चैम्पियन 

ऐसा पहली बार आईपीएल में हुआ है कि आईपीएल खिताब जीतने वाली टीम की तरफ से सबसे कम छक्के लगे हैं।

पूरे  IPL 2022 के सीजन में गुजरात की तरफ से कुल 79 छक्के लगे। सभी 10 आईपीएल टीमों के मुकाबलें छक्कों की यह संख्या सबसे कम थी। बावजूद इसके गुजरात की टीम ने आईपीएल का खिताब अपने नाम किया। 
 

पर्पल कैप जीतने वाले स्पिनर 

आईपीएल के अब तक कुल 15 सीजन हो चुके हैं। इन 15 सीजन में केवल 3 बार ही स्पिनर को पर्पल कैप हाथ लगी है। 

पहली बार सन्न 2010 में प्रज्ञान ओझा ने पर्पल कैप जीता था। 

दूसरी बार इमरान ताहिर सन्न 2019 में पर्पल कैप जीता था। 

वहीँ तीसरी बार सन्न 2022 में युजवेंद्र चहल ने पर्पल कैप जीता।