भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक और खेल संबंध इस समय पाकिस्तान जैसे चल रहे हैं मतलब बहुत ख़राब हो चुके हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अपने यहां IPL प्रसारित करने पर बैठक लगा दिया है।
इस दौरान BPL में एंकरिंग कर रही एक भारतीय एंकर को लेकर ख़बर आई है कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें होस्टिंग पैनल से हटा दिया है। आइए जानते हैं कौन है वह भारतीय महिला एंकर और क्या है उन्हें हटाने की सच्चाई?
रिधिमा पाठक को BCB द्वारा हटाए जाने की ख़बर
BCCI और बांग्लादेश के बीच बढ़ती टेंशन के बीच ऐसी खबरें हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने चल रही बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) के होस्टिंग पैनल से भारतीय प्रेजेंटर रिधिमा पाठक को हटा दिया है।
ऐसा माना जा रहा था कि दोनों देशों के बीच बढ़ते डिप्लोमैटिक और खेल तनाव के कारण ऐसा हुआ है। हालांकि रिधिमा पाठक ने इन दावों पर चुप्पी तोड़ी है।
हटाया नहीं खुद से लिया हटने का फैसला
रिधिमा पाठक ने हटाए जाने की खबरों से इनकार किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बताया है कि उन्होंने अपनी मर्ज़ी से BPL T20 लीग से हटने का फैसला किया। रिधिमा पाठक ने अपने फैसले के पीछे मौजूदा राजनीतिक माहौल को कारण बताया।
रिधिमा पाठक ने पोस्ट कर कहा, “पिछले कुछ घंटों में एक कहानी चल रही है कि मुझे BPL से 'हटा दिया गया' है। यह सच नहीं है। मैंने खुद बाहर निकलने का फैसला किया। मेरे लिए, मेरा देश हमेशा पहले आता है और मैं किसी भी एक असाइनमेंट से कहीं ज़्यादा क्रिकेट के खेल को महत्व देती हूं। मुझे सालों तक ईमानदारी, सम्मान और जुनून के साथ इस खेल की सेवा करने का सौभाग्य मिला है और यह भावना नहीं बदलेगी। मैं ईमानदारी, स्पष्टता और खेल भावना के लिए खड़ी रहूंगी। समर्थन के लिए संपर्क करने वाले सभी लोगों को धन्यवाद। आपके संदेशों का मतलब आप जितना जानते हैं, उससे कहीं ज़्यादा है। क्रिकेट सच्चाई का हकदार है। बस। मेरी तरफ से कोई और टिप्पणी नहीं।”

रिधिमा पाठक ने यह सफाई इंस्टाग्राम पर दी।
BCCI के फैसले से तिलमिलाया बांग्लादेश
3 जनवरी को तनाव तब बढ़ गया, जब कथित तौर पर बोर्ड ऑफ़ कंट्रोल फ़ॉर क्रिकेट इन इंडिया (BCCI) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को बांग्लादेशी तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफ़िज़ुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज़ करने का निर्देश दिया। इसके जवाब में बांग्लादेश सरकार ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के टेलीकास्ट पर देशव्यापी बैन लगा दिया और मांग की कि उनके T20 वर्ल्ड कप मैच श्रीलंका में शिफ़्ट किए जाएं।
दोनों देशों के बीच चल रहे टकराव के बीच BCB को अपने T20 वर्ल्ड कप मैच भारत से बाहर शिफ़्ट करवाने की कोशिश में एक बड़ा झटका लगा है। कथित तौर पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बांग्लादेश को बताया है कि टीम को अपने तय मैच भारत में ही खेलने होंगे, नहीं तो उन्हें मैच गंवाने का जोखिम उठाना पड़ेगा।



.jpg)
.jpg)
