2026 T20 वर्ल्ड कप में सुरक्षा के नाम पर मैच शिफ्ट की मांग, ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगाई फटकार

The ICC has rejected the BCB's request to shift the T20 World Cup 2026 matches.

ICC T20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले BCB ने ICC से मैच को शिफ्ट कराने की रिक्वेस्ट की थी कि बांग्लादेश टीम भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप खेलने नहीं जाएगा जैसे हमारा मैच कही और शिफ्ट कराके मैच करवाया जाए लेकिन इस पर ICC ने अपना फैसला सुनाते हुए BCB की रिक्वेस्ट ठुकरा दिया।

आइए जानते हैं कि ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को क्या कहा 

इस पर न तो आईसीसी और न ही बीसीबी न कोई सूचना दी यह सूचना ESPNcricinfo ने दावा किया है कि BCB ने भारत और बांग्लादेश के बीच धार्मिक लड़ाई झगड़ों को देखते अपने मैचों के वेन्यू में बदलाव के लिए ICC से संपर्क किया था। लेकिन ICC अपने बात पर कायम रहा और यह साफ कर दिया कि टूर्नामेंट का शेड्यूल और होस्ट की व्यवस्था किसी एक टीम के लिए नहीं बदली जाएगी ICC ने साफ कहा है या तो आप भारत जाकर मैच खेले या तो अपना पॉइंट गंवाए। 

BCB ने ICC से क्यों मैच शिफ्ट करवाने की मांग

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को लगता है कि भारत और बांग्लादेश के बीच चल रहे आपसी अनबन की वजह से बांग्लादेश के खिलाड़ी अगर भारत में टी20 वर्ल्ड कप खेलने आएंगे तो वह सुरक्षित नहीं रहेंगे बोर्ड के अनुसार उन्होंने ऐसा बांग्लादेशी खिलाड़ियों, टीम अधिकारियों और बोर्ड सदस्यों के सुरक्षा के लिए ICC से निवेदन किया था।

क्यों शुरु हुआ विवाद?

यह पूरा विवाद तब शुरू हुआ जब BCCI ने आईपीएल IPL फ्रेंचाइजी KKR को बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को रिलीज करने का निर्देश दिया BCB ने इस फैसले के विरोध में बांग्लादेश में IPL के प्रसारण पर भी रोक लगा दी थी मुस्ताफिजुर को आईपीएल नीलामी में 9.2 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा था।

निर्धारित schedule के मुताबिक बांग्लादेश के मैच

मौजूदा शेड्यूल के अनुसार, बांग्लादेश को ग्रुप सी में अपने तीन मैच कोलकाता में और एक मुंबई में खेलना है।

7 फरवरी - बांग्लादेश बनाम वेस्टइंडीज(ईडन गार्डन ,कोलकाता)

9 फरवरी - बांग्लादेश बनाम इटली(ईडन गार्डन ,कोलकाता)

14 फरवरी - बांग्लादेश बनाम इंग्लैंड(ईडन गार्डन ,कोलकाता)

17 फरवरी - बांग्लादेश बनाम नेपाल (वानखेड़े,मुंबई)