न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार तीन मैचों में अलग-अलग खिलाड़ियों ने तोड़ा एक ही रिकॉर्ड

In the three-match series against New Zealand, three players broke the same record.

अभिषेक शर्मा अपनी बल्लेबाज़ी की शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाने के लिए जाने जाते हैं। सामने कोई भी टीम हो, उनका इरादा शुरू से ही गेंदबाज़ों पर दबाव बनाने का रहता है।

इसी विस्फोटक अंदाज़ की झलक उन्होंने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टी20 इंटरनेशनल सीरीज़ के तीसरे मैच में दिखाई, जहाँ उन्होंने रिकॉर्ड विस्फोटक अंदाज से बल्लेबाजी करते हुए सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है।

आइए जानते हैं कि वह कौन सा रिकॉर्ड है जो न्यूजीलैंड के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने तोड़ा है,

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सबसे तेज़ भारतीय फिफ्टी और भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज फिफ्टी

1.अभिषेक शर्मा - 14 गेंद (गुवाहाटी 2026)

इस सीरीज में अभिषेक शर्मा ने एक ही रिकॉर्ड को दो तोड़ा। इस सीरीज से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड केएल राहुल के नाम था, जिसे केएल राहुल ने ऑकलैंड 2020 में बनाया था।

India's fastest half century against newzealand

इस सीरीज के पहले मैच में अभिषेक ने 22 गेंद में फिफ्टी मारके केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ा। दूसरे मैच में ईशान किशन ने अभिषेक शर्मा का तोड़कर 21 गेंद में ईशान ने फिफ्टी पूरी की।

लेकिन सीरीज के तीसरे मैच में अभिषेक शर्मा ने 14 बॉल में फिफ्टी पूरी करते हुए न्यूजीलैंड के सबसे तेज और भारत के लिए टी20 में दूसरा सबसे तेज फिफ्टी मारने का रिकॉर्ड अभिषेक शर्मा ने अपने कर लिया है।

2.ईशान किशन - 21 गेंद (रायपुर,2026)

ईशान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दो साल बाद वापसी करते हुए न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले मैच में विफल होने के बाद दूसरे टी20 मुकाबले में मात्र 21 गेंद में शतक लगाया था।

India's second fastest half century against New Zealand

3.अभिषेक शर्मा - 22 गेंद (नागपुर ,2026 )

अभिषेक शर्मा ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ पहले मुकाबले में सिर्फ 22 गेंदों में अर्धशतक जड़कर भारतीय क्रिकेट में नया इतिहास लिख दिया। 

 इससे पहले यह रिकॉर्ड दो दिग्गज भारतीय बल्लेबाज़ों के नाम संयुक्त रूप से दर्ज था।

4.केएल राहुल – 23 गेंद (ऑकलैंड, 2020) 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2020 में न्यूजीलैंड के ऑकलैंड में खेले गए टी20 में 203 रनों का लक्ष्य का पीछा करने उतरे केएल राहुल 23 गेंद में 50 रन बनाए जो अभी तक रिकॉर्ड बना था। लेकिन अभिषेक शर्मा ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है।इस मैच में केएल राहुल ने 27 गेंद में 56 रन बनाए थे। जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे।

India's fourth fastest half century

5.रोहित शर्मा – 23 गेंद (हैमिल्टन, 2020)

रोहित शर्मा यह रिकॉर्ड उसी सीरीज के तीसरे मैच में यह रिकॉर्ड बनाए थे जिस सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल ने 23 गेंदों में अर्धशतक लगाया था। उसी सीरीज के तीसरे मैच रोहित शर्मा ने भी 23 गेंद में अर्धशतक पूरा किया था। रोहित शर्मा ने इस मैच में 40 गेंदों में 65 रन बनाए थे जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे।