एक ओवर में 34 रन, 68 गेंदों में शतक: विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या ने मचाया तूफान, फिर भी हाथ लगी हार

Hardik Pandya scored a blistering century in the Vijay Hazare Trophy, smashing 34 runs in a single over.

BCCI के आदेशानुसार सभी भारतीय खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी में भाग लेकर खेल रहे हैं और सभी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं जिसमें से आज हम बात करेंगे भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के बारे में भारतीय टीम में वह हमेशा से अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं ।

लेकिन उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में विदर्भ टीम के खिलाफ खेलते हुए कुछ खास किया है जिससे सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है ।

आइए जानते हैं कि हार्दिक पांड्या के आतिशी पारी के बारे में -

1. एक ओवर में 34 रन 

हार्दिक पांड्या ने विदर्भ टीम के खिलाफ जब क्रीज पर आए तब बोर्ड पर 71/5 विकेट था पहले उन्होंने समय लिया फिर खेल को आगे बढ़ाते हुए अपना पचासा पूरा किया।

उसके बाद जब हार्दिक पांड्या का स्कोर 62 बॉल पर 66 रन था तब उन्होंने पार्थ रेखड़े के एक ओवर में 34 रन जड़ दिए जिसमें लगातार 5 छक्के और 1 चौका शामिल था 

जिसकी मदद से उन्होंने अपना शतक 68 बॉल पर अपना शतक पूरा किया और इस मैच में हार्दिक पांड्या ने 92 बॉल पर 133 रन बनाए जिसमें 11 छक्के और 8 चौके शामिल थे।

इनके अलावा किसी और बल्लेबाज ने 30+ स्कोर भी नहीं किया था हार्दिक पांड्या अकेले पिच पर खड़े रह के बड़ौदा की टीम को 293 के सम्मान जनक स्कोर पर पहुंचाया।

2.फिर भी टीम को हार का सामना करना पड़ा 

हार्दिक पांड्या की आतिशी पारी के बाद बड़ौदा टीम को हार का सामना करना पड़ा 

बड़ौदा टीम 50 ओवर में 293 पर 9 विकेट बनाए लक्ष्य का पीछा करने आयी।

 विदर्भ टीम ने 41.4 ओवर में एक विकेट खोकर 296 रन बनाकर लक्ष्य को आसानी से प्राप्त कर लिया विदर्भ टीम की तरफ से अमन मोकडे ने मात्र 121 गेंद में 150 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी खेली जिससे विदर्भ टीम को मैच जीतने में सफलता मिली।