वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने रचा नया कीर्तिमान,सौरव गांगुली और युवराज सिंह हुए पीछे

Virat Kohli sets a new record at the Vadodara Cricket Stadium, surpassing Sourav Ganguly and Yuvraj Singh.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मैच 11 जनवरी को खेला गया। जिसमें भारतीय कप्तान शुभमन गिल टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इस मैच में विराट कोहली ने वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में उतरते ही एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।

आइए जानते हैं कि विराट कोहली ने कौन सा रिकॉर्ड अपने नाम किया है -

वनडे में भारत के लिए 309 मैच 

विराट कोहली वडोदरा क्रिकेट स्टेडियम में कदम रखते ही सौरव गांगुली 308 मैच खेलने को पीछे छोड़ दिया इन्होंने विराट कोहली भारत के लिए 309 मैच खेल चुके हैं, 

जिसमें 58.46 की औसत से 53 शतक और 76 अर्धशतक के साथ 14557 रन बनाए है। विराट कोहली भारत के उन 7 खिलाड़ियों में से है जिन्होंने भारत के लिए 300+ वनडे मैच का हिस्सा रह चुके हैं।

भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने वाले क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर है जिन्होंने भारत के लिए 463 वनडे खेल चुके हैं और यह भारत के अकेले ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने भारत के 400+ वनडे मैच खेले हैं।

https://kreedafacts.com/post/after-sanju-samson-indias-new-unlucky-player-emerges-despite-impressive-statistics-hes-being-overlooked-by-the-team

सचिन तेंदुलकर के बाद महेंद्र सिंह धोनी है जिन्होंने भारत के लिए 347 वनडे मैच खेले हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बाद राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजरूद्दीन ने क्रमशः 340 ,334 वनडे मैच खेले हैं।

अब सोचने वाली बात यह है कि क्या आने वाले समय में विराट कोहली भारत के लिए कितने और मैच खेल पाएंगे क्या वह राहुल द्रविड़ और मोहम्मद अजरूद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ पाएंगे की नहीं।

https://kreedafacts.com/post/the-player-with-the-highest-score-against-new-zealand-did-not-get-a-place-in-the-new-zealand-series