वनडे वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

ODI वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक ठोंकने वाले टॉप 5 बल्लेबाज

वनडे एक ऐसा क्रिकेट फार्मेट है जिसमे टेस्ट क्रिकेट जैसा संयम दिखाना पड़ता है और टी20 जैसी आक्रामकता भी दिखानी पड़ती है। बात जब वनडे वर्ल्ड कप की आती है तो यह क्रिकेट का सबसे चुनौतीपूर्ण वर्ल्ड कप हो जाता है। अक्सर वर्ल्ड कप में गेंदबाजों से ज्यादा बल्लेबाजों का दबदबा रहता है। कई बल्लेबाज हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएँगे। 

5. मैथ्यू हेडन 

इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ओपनर मैथ्यू हेडन हैं। विश्व क्रिकेट के विस्फोटक सलामी बल्लेबाजो में उनकी गिनती होती है। उन्होंने वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए 161 मैच खेले हैं, जिसमें 40 से ज्यादा की औसत से  6133 रन बनाए हैं। उन्होंने वनडे में 10 शतक और 16 अर्धशतक भी लगाए हैं।

हेडन ने 2007 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 66 गेंदों में शतक बनाया था। उस मैच में हेडन ने 68 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 14 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मैच में 50 ओवर में 377 रन बनाए थे, जिसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम वह मैच 83 रनों से हार गई थी। हेडन ने विश्व कप में कुल 22 मैच खेले हैं, जिसमें 50 से ज्यादा की औसत से बल्लेबाजी करते हुए कुल 987 रन बनाए हैं। उनके नाम विश्व कप में 3 शतक हैं। 
 

4. इयोन मोर्गन

इस लिस्ट में चौथे स्थान पर इंग्लैंड टीम के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन हैं। उन्होंने 2019 के  विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 71 गेंदों में 148 रन बनाकर वर्ल्ड कप का चौथा सबसे तेज शतक जड़ा था। मोर्गन ने इस मैच में 57 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था।

इयोन मोर्गन ने इस पारी में 17 छक्के जड़े थे और इसी के साथ उन्होंने एक वनडे पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था। मोर्गन ने वनडे क्रिकेट में 13 शतक और 46 अर्धशतक लगाए हैं।

3.एबी डिविलियर्स

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी एबी डीविलियर्स हैं। एबी डिविलियर्स महान बल्लेबाज में से एक हैं। 2015 विश्व कप में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए एक मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 52 गेंदो में अपना शतक लगाया था। उन्होंने उस मैच में 66 गेंदो में नाबाद 162 रन बनाए थे, जिसमें 17 चौके और 8 छक्के शामिल थे। उनके नाम वनडे क्रिकेट में 25 शतक भी है। वनडे में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड इनके नाम है, इन्होंने सिर्फ 31 गेंदों में शतक लगाया है।

2. ग्लेन मैक्सवेल 

इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं। ग्लेन मैक्सवेल ताबड़तोड़  बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 2015 विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में 51 गेंदो में अपना शतक पूरा किया था।

यह भी पढ़ें: 

वर्तमान भारतीय क्रिकेट टीम के 2 खिलाड़ी जो करते हैं सरकारी नौकरी

उस मैच में मैक्सवेल ने 53 गेंदो में 103 रनों की पारी खेली थी। उस पारी में 10 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने उस मैच में 376 रन बनाए थे जिसके जवाब में श्रीलंका की टीम 312 रन ही बना पाई थी।

1.केविन ओ ब्रायन 

इस लिस्ट में पहले स्थान पर आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन हैं। 2011 विश्व कप में आयरलैंड की टीम ने इंग्लैंड जैसी बड़ी टीम को हराया था। उस मैच में आयरलैंड के केविन ओ ब्रायन ने 50 गेंदो में शतक जड़ा था। यह अब तक का विश्व कप में लगाया गया सबसे तेज शतक है।