बल्लेबाजी का रिकॉर्ड तो दूर की बात, सचिन द्वारा गेंदबाजी में बनाये गए रिकॉर्ड को भी कोई नही तोड़ पायेगा

सचिन तेंदुलकर की बल्लेबाजी के रिकार्ड्स से भी सभी वाकिफ है लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने जो रिकार्ड बनायें है उसे शेन वार्न भी नहीं बना पायें है

भारतीय क्रिकेट की जब भी बात होती है तो उसमे सचिन तेंदुलकर का नाम न आये यह हो ही नहीं सकता है।  क्रिकेट में भगवान के नाम से मशहूर सचिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके है लेकिन आज भी फैन्स उनकी बल्लेबाजी के दीवाने है। सचिन के नाम तो वैसे तो सैकड़ो रिकार्ड है जिसे तोड़ना मुश्किल ही नही नामुमकिन भी है। आज हम सचिन तेंदुलकर से जुड़े कुछ अजीबों-गरीब रिकार्ड और उन्हें मिल चुके अवार्ड और सम्मान के बारे में बात करेंगे जिसके बारें में आप सभी अंजान है।  

आने वाले 24 अप्रैल को सचिन तेंदुलकर अपना 48वां जन्मदिन मनाने जा रहे है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर कोविड पॉजिटिव हुए। उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था लेकिन वह अब पूरी तरह से ठीक है और अब वह हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो चुके है।  

Sachin Bowling Records and Facts

1- सचिन तेंदुलकर तो वैसे तो अपनी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है लेकिन उन्होंने गेंदबाजी में जलवे दिखाएँ है।  वह पहले ऐसे अंतर्राष्ट्रीय गेंदबाज है जिन्होंने मैच के आखिरी ओवर में 6 से कम रन दो बार डिफेंड किये है।  यह कारनाम उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार दोहराया है। 

2- सचिन के नाम वनडे क्रिकेट में किसी एक मैदान पर शेन वार्न से ज्यादा 5 विकेट हॉल है।  जहाँ शेन वार्न ने केवल एक बार वनडे क्रिकेट में 5 विकेट लिए है तो सचिन ने 2 बार 5 विकेट हॉल वनडे क्रिकेट में लिए है। 

3- सचिन तेंदुलकर दुनिया के पहले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने अपने टीनएज में विकेट चटकाई है और अपने 40s में भी विकेट चटकाई है।  

4- आज के समय में भी सचिन भारत की तरफ से विकेट लेने वाले सबसे युवा गेंदबाज है।  

Sachin Tendulkar


5- 25 अप्रैल 1990 से लेकर 24 अप्रैल 1998 तक सचिन ने भारत के लिए लगातार 239 मैच (54 टेस्ट और 185 वनडे) बिना कोई मैच मिस किये हुए खेलें। आज के समय में भी इतने ज्यादा लगातार मैच खेलने का रिकार्ड है।  

6- सचिन तेंदुलकर ने वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा 62 ‘मैंन ऑफ़ द मैच’ का रिकार्ड जीता है। यही नहीं उन्होंने भारतीय टीम के हारने पर भी सबसे ज्यादा 9 ‘मैंन ऑफ़ द मैच’ का रिकार्ड जीता है। 

7- सचिन तेंदुलकर वनडे विश्व कप में दो बार सबसे ज्यादा रन बनायें है।  

8- सचिन तेंदुलकर भारत की तरफ से वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 12वें नम्बर पर आते है।  अगर आप सचिन के बैटिंग रिकार्ड को ही देखकर दंग रहते है तो उनके द्वारा पार्ट टाइम गेंदबाजी के रिकॉर्ड को भी देखकर दंग रह जायेंगे।  

9- सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे कप्तान है जिन्होंने पाकिस्तान को लगातार 4 वनडे मैचों में शिकस्त दी है।  

10- सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे गेंदबाज है जिन्होंने 2 बल्लेबाजों को टेस्ट और वनडे में 190+ के स्कोर पर आउट किया है।  टेस्ट में उन्होंने हर्शल गिब्स को 196 रनों पर 2001 में आउट किया था और वनडे में सईद अनवर को 194 रनों पर आउट किया है। 

11- सचिन तेदुलकर पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज़ है जिन्होंने सिंगापुर और मलेशिया में शतक लगायें है। 

12- सचिन तेंदुलकर पहले ऐसे भारतीय क्रिकेटर है जिन्होंने 4 दशक में भारत के लिए क्रिकेट खेला है (1980s, 1990 s, 2000s और 2010s में)

13- सचिन तेंदुलकर को भारत का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ 2014 में मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें 2008 में भारत का दूसरा सबसे बड़ा नागरिक सम्मान पद्म विभूषण 2008 में मिल चुका है। यही नहीं उन्हें महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा नागरिक सम्मान ‘महाराष्ट्र भूषण सम्मान’ 2001 में मिल चुका है।  

14- 1997-98 में उन्हें खेल का सबसे बड़ा सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ मिल चुका है। इसके अलावा उन्हें भारत सरकार ने 1994 में ‘अर्जुन अवार्ड’ से भी नवाज चुकी है। 

सचिन तेंदुलकर के अन्य अवार्ड्स (Sachin records and awards)

Sachin Tendulkar Awards and records

विजडन लीडिंग क्रिकेटर इन द वर्ल्ड: 2010

आईसीसी अवार्ड- सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी फॉर द क्रिकेटर ऑफ द ईयर, 2010

एलजी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड: 2010

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट इलेवन: 2009, 2010, 2011।

ICC वर्ल्ड ODI XI: 2004,2007, 2010

2003 में वर्ल्डकप टूर्नामेंट ऑफ़ द प्लेयर 

2003 वर्ल्ड कप में सोएब अख्तर की गेंद पर अपर कट छक्के के लिए ईएसपीएन स्टार मोमेंट ऑफ द ईयर अवार्ड

READ ALSO: दुनिया में सबसे ज्यादा जीवनदान पाने वाला खिलाड़ी

राजीव गांधी पुरस्कार - खेल: 2004 

वर्ष 1999-2000 के कैस्ट्रोल क्रिकेटर

विश्व विजेता अगस्त 2003 में बैंगलोर में

विजडन क्रिकेटर ऑफ द ईयर: 1997

2006-07,2009-10 - वर्ष का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर के लिए पॉली उमरीगर पुरस्कार

अक्टूबर 2010 में उन्हें लंदन में एशियाई पुरस्कारों में स्पोर्ट एंड द पीपल्स च्वाइस पुरस्कार में उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया


28 जनवरी 2011 को उन्होंने द कैस्ट्रल इंडियन क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड जीता

 बीसीसीआई क्रिकेटर ऑफ द ईयर अवार्ड 31 मई 2011 को

3 सितंबर 2010 को, वह भारतीय वायु सेना द्वारा एक मानद समूह के कप्तान बनाए गए थे।

11 जून 2012 को उन्हें विजडन इंडिया आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट अवार्ड मिला।

6 नवंबर 2012 को ऑस्ट्रेलियाई सरकार द्वारा दिए गए ‘आर्डर ऑफ़ ऑस्ट्रेलिया’ की मानद सदस्यता मिली 

15- सचिन तेन्दुलर इस पीढ़ी के पहले ऐसे क्रिकेटर है जिन्हें सर डॉन ब्रैडमैंन ने अपनी टीम इलेवन में जगह दी थी