पहले मैच में फ्लॉप, दूसरे में धमाका – वैभव सूर्यवंशी का साउथ अफ्रीका के खिलाफ विस्फोटक बदला!

Flop in the first match, a blast in the second – Vaibhav Suryavanshi's explosive revenge!

वैभव सूर्यवंशी 2025 IPL के बाद से अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं हर टूर्नामेंट में वैभव एक अलग लय से बल्लेबाजी करते नजर आते हैं वर्तमान में वैभव विजय हजारे ट्रॉफी में तहलका मचा रहे हैं पहले यूथ वनडे में 12 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाकर आउट होने वाले वैभव सूर्यवंशी ने दूसरे मैच में अपनी सारी कसर निकाल दी। 

आइए जानते हैं कि वैभव सूर्यवंशी किस तरह अपनी बल्लेबाजी से सबको प्रभावित किए हैं 

1.एक इनिंग की 24 बॉल पर 10 छक्के 

वैभव सूर्यवंशी ने IND vs SA U19 2nd ODI सीरीज में मात्र 24 बॉल पर 68 रन बनाए इसमें चौंकाने वाली बात यह है कि उन्होंने इसमें सिर्फ एक चौका और 10 छक्के लगाए 

वैभव का शुरू से एक ही लक्ष्य होता है विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करना और इतनी छोटी उम्र इतनी विस्फोटक पारी खेलना यही विस्फोटक अंदाज सबको उनकी ओर आकर्षित करता है

2. लिस्ट A क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक 

विजय हजारे ट्रॉफी में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ महज 84 गेंद में 190 रनों की विस्फोटक पारी खेली जिसमें वह अपने दोहरे शतक से 10 रन से चूक गए लेकिन उनकी इस पारी ने सबसे उम्र (14 साल 272 दिन ) में शतकवीर का ताज अपने नाम किया।

3.एक ओवर में बनाए 22 रन

दाएं हाथ के मीडियम पेसर बयांडा मजोला द्वारा फेंके गए आठवें ओवर की शुरुआती तीन गेंद पर वैभव सूर्यवंशी ने लगातार तीन छक्के लगाए और चौथी गेंद को चौके के लिए बाउंड्री के पार भेजा लेकिन आखिरी दो गेदें खाली चली गई इस तरह एक ओवर से वैभव ने कुल 22 रन बनाए।

4.मैच हाइलाइट 

साउथ अफ्रीका ने 49.3 ओवर में खेलते हुए 10 विकेट खोकर 245 रन बनाए साउथ अफ्रीका की तरफ से जेसन रॉयल्स ने 114रनों की शतकीय पारी खेली। भारत अंडर-19 टीम ने दक्षिण अफ्रीका अंडर-19 के खिलाफ DLS मैथड से 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। बारिश से प्रभावित मैच में निर्धारित लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने मात्र 23.3 ओवर में 176/2 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। कप्तान वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी अंदाज़ में 24 गेंदों पर 68 रन ठोके, जिसमें 10 छक्के शामिल थे। विकेटकीपर अभिग्यान कुंडू 48 और वेदांत त्रिवेदी 31 रन नाबाद रहकर जीत सुनिश्चित की।