एशिया कप 2023 के लिए चुनी गयी भारतीय टीम के सभी 18 खिलाडियों के ODI रिकार्ड्स

ODI records of BCCI selected 2023 18-member Indian Asia Cup team

2023 वनडे कप से पहले एशिया कप होना है। इसके लिए भारतीय टीम की घोषणा की जा चुकी है। इस बार पाकिस्तान और श्रीलंका में होगा। लेकिन भारतीय टीम पाकिस्तान में कोई मैच नही खेलेगी । भारतीय टीम का हर मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। एशिया कप 2023 का आगाज 30 अगस्त को पाकिस्तान और नेपाल के बीच पाकिस्तान के मुल्तान शहर में होगा और फाइनल मैच 17 सितंबर को होगा। बीसीसीआई ने इस मुकाबले के लिए 17 खिलाड़ियों को चुना है। 

आइए जानते है कि खिलाड़ियों  के किस रिकॉर्ड की वजह से उन्हें टीम में चुना गया है। आइये जानते हैं कि एशिया के लिए चुनी टीम में सभी खिलाडियों का वनडे रिकॉर्ड क्या है। गौरतलब है कि लगभग यही टीम 2023 वनडे विश्वकप भी खेलेगी।

एशिया कप 2023  के लिए भारतीय टीम इस प्रकार है-

रोहित शर्मा (कप्तान) शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और संजू सैमसन।

1- रोहित शर्मा 

भारतीय टीम के कप्तान और ओपनर रोहित शर्मा ने भारत के लिए कुल 244 वनडे मैच खेले हैं और कुल 9837 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा का वनडे में उनके द्वारा बनाया गया उच्चतम स्कोर 264 है। जो वनडे में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है और वह वनडे में 3 दोहरा  शतक लगाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। वनडे क्रिकेट में उनका औसत 48.7 का है।

2- शुभमन गिल
 

शुभमन गिल का बल्ला भले ही आईपीएल के बाद से न चला हो लेकिन भारत के लिए वनडे में उनका शानदार प्रदर्शन रहा है। गिल ने 27 वनडे मैच खेले हैं और 27 पारियों में 1437 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 208 है। इसके अलावा उन्होंने 4 वनडे शतक और 6 अर्द्धशतक बनाए हैं जिसमें इनका औसत 62.5 का है।

3- विराट कोहली

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और  स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अब तक भारत के लिए 275 वनडे मैच खेले हैं और इन मैचों में उन्होंने 12,898 रन बनाए हैं। उनका उच्चतम स्कोर 183 रन है। उनके वनडे क्रिकेट में 46 शतक और 65 अर्धशतक शामिल हैं। इसके अलावा उनका वनडे औसत 57.3 का है। 

4- तिलक वर्मा

 तिलक वर्मा ने अब तक कोई वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। उन्होंने 7 टी20 मैच खेले और 174 रन बनाए। गेंदबाजी करते हुए उन्होंने एक विकेट भी लिया हैं।

5- केएल राहुल

केएल राहुल चोट के कारण पिछले तीन महीने से टीम से बाहर थे। चोट से उबरने के बाद टीम में उनका चयन हुआ है। केएल राहुल ने भारत के लिए कुल 54 वनडे मैच खेले हैं और 1986 रन बनाए हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 112 रन है। इसके अलावा उन्होंने इस फार्मेट में 5 शतक और 13 अर्धशतक लगाये हैं। जिसमे इनका औसत 45.1 का है।

यह भी पढ़ें: 

ODI क्रिकेट में लगातार 3 शतक लगाने वाले बल्लेबाज, लिस्ट में मात्र 1 ही भारतीय बल्लेबाज शामिल

6- ईशान किशन 

पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ वनडे मैच में दोहरा शतक लगाने वाले किशन ने अब तक भारत के लिए 17 वनडे मैच खेले हैं और कुल 694 रन बनाए हैं। इसमें 1 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। उनका उच्चतम स्कोर 210 रन है। जिसमे इनका औसत 46.3 का है।

7- श्रेयस अय्यर

 चोट के कारण पिछले कई महीनों से क्रिकेट से दूर श्रेयस अय्यर ने अब एशिया कप में वापसी कर ली है। उन्होंने कुल 42 मैच खेले और 2 शतक और 14 अर्द्धशतक बनाए। जिनसे इनका औसत 46.6 का है। 

8- सूर्यकुमार यादव

भारतीय टीम के 360° कहे जाने वाले सूर्यकुमार यादव 26 वनडे मुकाबले में 511 रन बनाए है।जिसमे इनका 24.3 का है। 

9- हार्दिक पंड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर और वर्तमान उपकप्तान  हार्दिक पंड्या ने भारत के लिए 77  वनडे मैच खेले हैं। जिनमे इन्होंने 33.3 की औसत से 1666 रन बनाए हैं। इसके अलावा उन्होंने 77 मुकाबलों में  73 विकेट भी लिए है।

10- रवींद्र जडेजा

रवीन्द्र जड़ेजा ने भारत के लिए 177 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनमें इन्होंने 32.8 की औसत से 2560 रन बनाए हैं,और 194 विकेट भी लिए हैं।

11- जसप्रीत बुमराह

चोट के कारण लगभग 11 महीने तक भारतीय टीम से बाहर रहे बुमराह अब आयरलैंड टी20 के सीरीज से कप्तान के तौर पर टीम में वापसी कर चुके हैं। बुमराह ने 72 वनडे मैच खेले हैं और 121 विकेट लिए हैं।

12- मोहम्मद शमी 

पिछले कुछ समय से टीम से बाहर  रहे मोहम्मद शमी ने अब तक 90 वनडे मुकाबलों 162 विकेट लिए हैं।

13- मोहम्मद सिराज

मोहम्मद सिराज ने भारत के लिए 24 अंतरराष्ट्रीय मैचों 42 विकेट लिए हैं।

14- शार्दुल ठाकुर

टीम इंडिया के एक और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने भारत के 38 मुकाबलों में 58 विकेट लिए हैं।

15- कुलदीप यादव 

कुलदीप यादव ने भारत के लिए 84 वनडे मुकाबलों में 141 विकेट लिए हैं।

16- अक्षर पटेल

टीम इंडिया के  ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने 52 मैचों में 413 रन बनाये हैं और 58 विकेट लिए हैं।

17- प्रसिद्ध कृष्णा

प्रसिद्ध कृष्णा ने भारत के लिए अब तक 11 वनडे मैच खेले हैं और 19 विकेट लिए हैं।

18- संजू सैमसन

संजू सैमसन को इस बार एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर चुना गया है। संजू सैमसन ने वनडे के 13 मैचों में 55.71 की औसत से 390 रन बनाए हैं।